भारतीय किसान यूनियन (सरपंच) के जिला अध्यक्ष चौधरी विशाल बालियान के नेतृत्व में किसानों ने 29 मांगों को लेकर कलेक्ट में धरना दिया धान पर जिला गन्ना अधिकारी के न पहुंचने पर जिला अध्यक्ष विशाल बालियान सहित अन्य किसानों ने गन्ना सचिव बिजनौर को खूब सुनाई। वहीं 29 मांगों के निस्तारण को लेकर उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन दिया। बुधवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन (सरपंच) के जिला अध्यक्ष विशाल बालियान ने कहा कि गाने के दाम ₹500 कुंतल घोषित किए जाए। आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाई जाए। गलत बिजली के बिलों से किसानों को छुटकारा दिलाया जाए। 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को 10000 पेंशन दी जाए। रामपुर चाठ्ठा में बिजली और पक्की सड़क की व्यवस्था की जाए। गन्ना समितियों में डीएपी खाद की व्यवस्था कराई जाए। तथा रामपुर चाठ्ठा व मिर्जापुर पंचायत में जल की व्यवस्था के लिए पानी की टंकी का कार्य कराया जाए। कलेक्ट्रेट में धरने के दौरान किसानों ने 29 मांगों के निस्तारण की मांग उठाई। एसडीएम को ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष चौधरी विशाल बालियान चंद्रपाल सिंह गहलोत रवि चौधरी ठाकुर अरुण सिंह परम देशवाल रोहिताश चौधरी कपिल देशवाल यशपाल राठी अखिलेश चौहान नरेंद्र सुमित चौधरी दलवीर चौधरी सुमित चौहान मोहित दामोदर कुमार आदि किसान मौजूद रहे।