भारतीय किसान यूनियन (सरपंच) के पदाधिकारी आज दिनांक 04-05-2025 को नगीना देहात स्थित रायपुर थाने पहुंचे,

भारतीय किसान यूनियन (सरपंच) के पदाधिकारी आज दिनांक 04-05-2025 को नगीना देहात स्थित रायपुर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्र के एक पीड़ित किसान की गंभीर समस्या को लेकर एसआई दीपक कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं पर चर्चा की और एक ज्ञापन भी सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पीड़ित किसान के पड़ोस में रहने वाले दबंग व्यक्तियों ने पिछले एक वर्ष से उसके आने-जाने का रास्ता जबरन बंद कर रखा है, जिससे किसान को भारी दिक्कतों का सामना  करना पड़ रहा है। यह मामला न केवल व्यक्तिगत उत्पीड़न का है, बल्कि ग्रामीण व्यवस्था और किसान की आजीविका से भी जुड़ा हुआ है।

भाकियू (सरपंच) पदाधिकारियों ने थाना प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द इस मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ित किसान को न्याय मिल सके और उसका रास्ता बहाल किया जा सके।

एसआई दीपक कुमार ने ज्ञापन प्राप्त कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया और कहा कि मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।इस मोकेज पर युवा प्रदेश अध्यक्ष लवी चौधरी जी युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर अरुण कुमार जी जिला कोषाध्यक्ष परम देशवाल जी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Scroll to Top