भारतीय किसान यूनियन (सरपंच) के मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने नगीना बिजलीघर पर अधिकारियों से की मुलाकात

भारतीय किसान यूनियन (सरपंच) के मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने नगीना बिजलीघर पर अधिकारियों से की मुलाकात

नगीना (बिजनौर)।
भारतीय किसान यूनियन (सरपंच) के मुरादाबाद मंडल उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार ने आज दिनांक 6-मई-2025 को नगीना बिजलीघर पहुंचकर अधिकारी ( एक्शन) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में बिजली से जुड़ी गंभीर समस्याओं को लेकर चर्चा की।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बिजली की कटौती, पुराने और जर्जर तारों की स्थिति तथा किसानों के बिजली बिलों में अत्यधिक बढ़ोतरी जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं, जिससे किसान वर्ग बेहद परेशान है।

अखिलेश कुमार ने अधिकारियों से मांग की कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ, तो भारतीय किसान यूनियन (सरपंच) किसानों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगी।

Scroll to Top